रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद,
रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद,
प्रसंग -
कविता -
रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद,
आदमी भी क्या अनोखा जीव होता है!
उलझनें अपनी बनाकर आप ही फँसता,
और फिर बेचैन हो जगता, न सोता है।
जानता है तू कि मैं कितना पुराना हूँ?
मैं चुका हूँ देख मनु को जनमते-मरते;
और लाखों बार तुझ-से पागलों को भी
चाँदनी में बैठ स्वप्नों पर सही करते।
आदमी का स्वप्न? है वह बुलबुला जल का;
आज उठता और कल फिर फूट जाता है;
किन्तु, फिर भी धन्य; ठहरा आदमी ही तो?
बुलबुलों से खेलता, कविता बनाता है।
मैं न बोला, किन्तु, मेरी रागिनी बोली, जुल
देख फिर से, चाँद! मुझको जानता है तू?
स्वप्न मेरे बुलबुले हैं? है यही पानी?
आग को भी क्या नहीं पहचानता है तू?
मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
आग में उसको गला लोहा बनाती हूँ,
और उस पर नींव रखती हूँ नये घर की,
इस तरह दीवार फौलादी उठाती हूँ।
मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
कल्पना की जीभ में भी धार होती है,
वाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।
स्वर्ग के सम्राट को जाकर खबर कर दे,
"रोज ही आकाश चढ़ते जा रहे हैं वे,
रोकिये, जैसे बने इन स्वप्नवालों को,
स्वर्ग की ही ओर बढ़ते आ रहे हैं वे।"
-समाप्त
और कविताएं पढ़िए -
- तुम्हारी आवाज - Click Here
- Lost words - Click Here
- क्योंकि मैं कवि हूँ - Click Here
- इक आग का दरिया है - Click Here
- शान्ती के गीत - Click Here
- है अजीब शहर की जिंदगी - Click Here
- चांद और आदमी - Click Here
- दबी चवन्नी - Click Here
- मोहब्बत की बाते करो - Click Here
- हम कहेंगे मोहब्बत - Click Here
- इक बगल में चांद होगा - Click Here
- बरसात का मतलब है - Click Here
- मेरे शब्द - Click Here
- कौन हैं हम? - Click Here
- एक जमीन मेरी भी है - Click Here
- गुरुत्वाकर्षण - Click Here
- अम्मा - Click Here
- वे मुसलमान थे - Click Here
- गुजर जाने के बाद - Click Here
- बेटी - Click Here
- ऐसा क्यों होता है - Click Here
- ख्वाहिश - Click Here
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.