UA-149348414-1 Invitation Card पर लिखे शब्द R.S.V.P. और W.B.C.F का मतलब

 Invitation Card पर लिखे शब्द R.S.V.P. और W.B.C.F का मतलब 



कोई भी Invitation Card चाहे वह किसी समुदाय या धर्म का हो उसकी शुरुआत उस Invitation Card को भेजने वाले अमुक व्यक्ति के आस्था से जुड़े शब्दो  से होती है। Invitation card के ऊपर (To,. वाले  सेक्शन में) उस व्यक्ति का नाम लिखा जाता है जिसको यह Invitation Card दिया जा रहा हो। Invitation Card के अंदर उस Programme के Details  होते हैं जिसके लिए Invitation Card दिया जा रहा होता है। इस Programme Details  के साथ उस Programme को organize करने वालों और उनके सगे - सम्बन्धियों के Details लिखे होते है। 

          इन्हीं सगे - सम्बन्धियों वाले सेक्शन में अक्सर 2 शब्दो का उपयोग किया जाता है -

          1. R.S.V.P

          2. W.B.C.F


क्या आप इन शब्दो के मतलब जानते हैं? उम्मीद है की नहीं जानते होंगे। ( यदि आपको मतलब पता है तो आप बैक बटन दबा के वापस हो जाइये)


R.S.V.P -

Meaning-of-RSVP-and-WBCF-written-on-Invitaion-cards



R.S.V.P का फूल फॉर्म होता है Répondez s'il vous plaît ,,,, यह एक French Phrase है जिसका मतलब होता है "Please Responde". मतलब France में Invitaion Card पर R.S.V.P लिखे जाने का मकसद यही था की Invite करने वाला व्यक्ति यह Confirmation चाहता था की जिस व्यक्ति को यह Invitation मिला है वो Party में आएगा या नही वो बता दे। ( जैसे किसी कारणवश आना मुमकिन न हो तो वो बता दे या आना है वो भी बता दे)। यह अब France में प्रचलन में नहीं है। 

           बाद में इसका प्रयोग अंग्रेज़ी में लीखे जाने वाले Formal Invitaitions/ letters आदि में किया जाने लगा। उदाहरणतः यदि कोई व्यक्ति किसी को कोई Job offer किसी Letter के जरिये करता है उसमें R.S.V.P लिखे होने का मतलब है की यदि आपको Letter मिल गया है तो Offer के स्वीकार या अस्वीकार करने के सम्बन्ध में तुरंत प्रतिक्रिया दे ताकि आपके अस्वीकार करने पर वो किसी और योग्य व्यक्ति को वो Letter को भेज सके।  यूं समझिए Formal Letters की दुनिया में R.S.V.P. का वही मतलब है जो सेना के On duty , Official Calls के दौरान अपनी बात के सुनने और पूर्णतः बोले जाने के Confirmation के रूप में Over बोला जाना ( सेना वाली फिल्मों में तो आप भी सुने ही होंगे over - over )।

           बाद में R.S.V.P. का चलन Email आ जाने के बाद Formal Emails में किया जाने लगा। धीरे - धीरे जैसे जैसे अंग्रेज़ी की जड़े हर जगह फैलती रहीं और R.S.V.P  , Copy- Paste होते होते शादी के कार्डों में विशेष और अनिवार्य रूप से अपनी जगह बना चुका है भले ही Formal letters की दुनिया में अब उसका कोई वजूद न हों।



W.B.C.F -

Meaning-of-RSVP-and-WBCF-written-on-Invitaion-cards


इसका फूल फॉर्म होता है With Best Compliment From . अब इसको क्या Details में समझाएं , इतना अंग्रेज़ी तो आप भी समझते ही होंगे । तो चलिए अब इसको शेयर कर दीजिए।


By- Kashish Bagi


How a samosa save my time

0 Comments