बरसात का मतलब है
बरसात का मतलब है
बरसात का मतलब है
टपकती छत,
लहलहाते खेत,
बाढ़ में उजड़ते आशियाने,
कागज की नाव,
बूंदों को खुद में समेट लेने वाली बाहें,
होठो से निथरते बारिश की बूंद को चाट लेने वाली जीभ,
टर्र टर्र करता मेंढक....¡!
बरसात का मतलब है
प्रेम का पागलपन,
विरह की वेदना,
मिलन का मधुर संगीत,
पूरी हो जाने वाली एक तमन्ना,
नए जीवन की एक उम्मीद,
बिखर जाने का डर,
मन का एक शांत भाव......¡!
एक ही बरसात के कई मतलब है
कहीं यह बरसात छम-छम,
कहीं यह तड़-तड़,
तो कही ज़ोरदार लहरों का रूप लेती है,
बरसात के छम-छम में जीवन हंसता है,
तड़-तड़ में जीवन कुछ देर सहम जाता है,
लेकिन जब बरसात लहरों का रूप लेती है,
जीवन बस समाप्त होता है .....¡!
बरसात मुझे एक तरफ मार्क्स की तरह
अमीरी और गरीबी का फर्क समझाती है,
शोषण और शोषितों का दर्द दिखाती है
दूसरी तरफ मुझमे,
कुछ नया कर गुजरने का,
इश्क में डूब जाने का,
गिर कर फिर उठ खड़े होने का,
रोमांच पैदा करती है
मेरे लिये बरसात का मतलब है,
मार्क्सवाद,
जीवन
और प्रेम ......¡!
By - Kashish "Bagi"
Support us through Google pay/paytm/phone pe/Payapal @8542975882
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.